पिपरा बाजार: मुख्य मार्ग पर गढ्ढा खोद आवागमन अवरुद्ध करने का आरोप पत्र एसडीएम को ग्रामीणों ने सौंप।

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 31, 2020 | 9:59 AM
1004 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

  • मुख्य मार्ग पर गढ्ढा खोद आवागमन अवरुद्ध करने का आरोप पत्र एसडीएम को ग्रामीणों ने सौंप।
  • एसडीएम ने एसओ को जाँच कर कार्यवाही का दिया निर्देश

विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा

पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार के टोला मन्सा पट्टी के ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ दबंगो पर गांव में आने जाने वाले मख्य मार्ग को खोद कर आवागमन अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम पडरौना को प्रार्थना पत्र सौप उक्त अवरुद्ध मार्ग को फिर से चालू करने व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है मामले को सज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को जांचोपरांत कार्यवाई के लिए निर्देशित किया है।
उक्त गांव के अवधेश,अलाउद्दीन,इदु,डोमई,काशी,राजू,अनवर अली,छोटेलाल,पिंटू,प्रदीप,प्रमोद सोनी,राजन सहित लगभग ढाई दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम पडरौना को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव आने जाने के लिए लिए पोखरे की पटरी ही मुख्य मार्ग रहा है जो अब तक अनवरत चलता रहा है परन्तु बीते 16 जुलाई के दिन गांव के ही दबंग व्यक्ति ने उक्त मार्ग को खोद कर पोखरे में मिला दिया जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। उक्त समस्या निराकरण के लिए ग्रामीण थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को लिखित सूचना दिए थे लेकिन उनके द्वारा कोई सकारात्मक पहल नही हो सका।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020