चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर शराब व नकदी पर किया हाथ साफ
कप्तानगंज कुशीनगर:- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरपुर बरवां स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर तीन लाख रूपये की शराब व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना स्थल का जायजा लिया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
हाटा-कप्तानगंज मार्ग के हरपुर बरवां चौराहे पर स्थित पारस नाथ दूबे निवासी बनकटा भरपुरवा थाना कप्तानगंज की अंग्रेजी शराब की दुकान है। रोज की भांति मुनीम अवधेश श्रीवास्तव निवासी मठिया समयानुसार दुकान बंद कर घर चला गया। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा शटर का निचला हिस्सा तोड़ दुकान में रखी तीन लाख रूपये की शराब व 7 हजार रूपये नगदी एवं स्टाक व बिक्री रजिस्टर चोरी कर लिया गया। मंगलवार की सुबह आस-पास के लोग उक्त चोरी की सूचना मुनीम व मालिक को दिया। अनुज्ञापि पारसनाथ दूबे ने कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर उक्त चोरी की घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की। उधर चोरी की घटना की सुचना पाकर मथौली चौकी इंचार्ज धर्मदेव चौधरी व एसआई श्रवण यादव हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चौराहे तथा कुछ दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा!