

विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर बुद्धा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक अखिलेश कुशवाहा ने अपने सहयोगियों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपड किया।
उक्त सोसाइटी के प्रबंधक अखिलेश कुशवाहा ने अपने सहयोगी डा. अजय प्रताप कुशवाहा, डा. सतीश गुप्ता,रामनिवास सिंह,विनय,मनीष,धर्मेंद्र,इंद्रजीत,अभिषेक,सुदीप आदि के साथ सार्वजनिक स्थलों पर आम,जामुन,नीम, पीपल आदि के 101 पेड़ो को लगवा जन आवाम को सन्देश दिया कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है क्योंकि जहाँ वन है वही जीवन है इसके लिए हमे चाहिए की हर शुभ अवसर पर कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए।