Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 26, 2020 | 5:09 PM
811
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रामकोला पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
न्यूज अड्डा/रामकोला/कुशीनगर से चौहान राजेश कुमार
शुक्रवार के दिन उपनगर रामकोला में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया एवं राहगीरों को मास्क एव हेलमेट लगाकर चलने के लिए भी हिदायत दिया इस करोना महामारी में बचाव ही अपना सुरक्षा है तथा लोगों से यह भी अपील किया कि आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही रामकोला पुलिस द्वारा अभियान चलाकर56 दुपहिया वाहनों का चालान भी किया गया एव 14 दो पहिया वाहन चालकों को बिना मास्क के चलने पर 16 सौ रुपए का वसूली भी किया गया। इस दौरान एस ओ रामकोला, दिग्विजय सिंह, देशराज सरोज का0 केशव चौहान,अमित आदि अन्य पुलिश फोर्स मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला