Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 1, 2021 | 1:30 PM
1913
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जनपद कुशीनगर के थाना पटहेरवा क्षेत्र के रामकोला चट्टी पर स्थित सम्राट एकेडमी स्कूल से कक्षा चार के छात्र पटहेरवा थाने के समउर बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव शिवसरया टोला रामकोला चट्टी निवासी अजित वर्मा उर्फ मिंटू के लगभग आठ वर्षीय बेटे आदित्य को सकुशल बरामद करने में पुलिस कामयाब हो गयी।
सनद हो की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा घटना की खुद मांटिनरिंग करते हुये, बच्चे की सकुशल बरामद के लिये टीम गठित कर हर पहलू पर अपनी पैनी निगाहे लगाए हुये थे, जिसके परिणाम स्वरूप कुशीनगर पुलीस आदित्य को सकुशल मुक्त कराने में कामयाब हो गयी। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया , प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अतुल कुमार पाण्डेय सूचना के आधार पर इधर पुलिस जांच में जुटे हुये थे। पुलिस हर एक पहलू पर अपनी पैनी निगाहे लगाई थी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा