Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 11, 2020 | 7:09 PM
573
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ हुई छापेमारी, दो कुंतल लहन नष्ट
कप्तानगंज कुशीनगर:-पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में थाना कप्तानगंज क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई जिससे अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों में हडकंप मच गया,इसी क्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत अकटहां जंगल में प्रभारी निरीक्षक द्वारा मयफोर्स दबिश दी गई जहां 2 कुंतल लहन नष्ट किया गया, अवैध कच्ची शराब बनाने वाले पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए! प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों की खैर नहीं, दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा! इस दौरान हेड कांस्टेबल अरविंद राय, राजेश सिंह, विवेक यादव, प्रवीण सरोज, अजय तिवारी आदि सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे!
Topics: कुशीनगर पुलिस