Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 22, 2020 | 6:25 PM
998
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
दस कुन्तल लहन नष्ट, 20 लीटर अवैध कच्ची के साथ दो गिरफ्तार
फुलपुर जहरीली शराब कांड को लेकर कुशीनगर प्रशासन हुई सक्रिय
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव में छापेमारी कर 10 कुन्तल लहन नष्ट, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया
कप्तानगंज कुशीनगर :-प्रयागराज के फुलपुर में जहरीली शराब पीने से लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद कुशीनगर पुलिस व आबकारी विभाग सक्रिय हो गई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव में रविवार देर शाम छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 10 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। इसके साथ ही 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। पुलिस के इस कार्यवाई से अन्य शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बतादें कि उक्त घटना को लेकर जिले में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को जनपद कुशीनगर में पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा थाना कप्तानगंज के मठिया उर्फ अकटहां गांव में छापेमारीकर बड़े पैमाने पर लगभग 10 कुन्तल लहन नष्ट किया साथ ही 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस अभियान में उपजिलाधिकारी कप्तानगंज देशदीपक सिंह, थानाध्यक्ष कप्तानगंज मिथिलेश कुमार राय, आबकारी इंस्पेक्टर रमेशचंद पाण्डेय, चौकी इंचार्ज मथौली धर्मदेव चौधरी, अरविंद राय, सुनील सिंह, बिजली सिंह समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।उपजिलाधिकारी कप्तानगंज ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, तहसील क्षेत्र में कहीं भी अवैध कच्ची शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी!
Topics: कुशीनगर पुलिस