Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 4, 2020 | 6:34 PM
1462
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर | कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के आर्यनगर वार्ड में बुधवार को सुबह अवैध पटाखा गोदाम मे अचानक हुए भयानक विस्फोट मे चार लोगो की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गयी है वही दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है।
बताया जाता है घनी आबादी के बीच वर्षो से अवैध रूप से पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी किन्तु इस अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई करने की जहमत आज तक किसी ने नही उठायी। नतीजतन एक बडे हादसे ने कुशीनगर को दहला कर रख दिया। घटना की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने पहुंची लेकिन तब तक आग और उससे होने वाले विस्फोट के कारण अगल-बगल के कई मकान भी इसकी चपेट में आ गए थेे। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को तीन घण्टे तक कड़ी मशक्कत करनी पडी़।
कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर 11 आर्य नगर निवासी जावेद के घर में वर्षो से अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था। बुधवार की सुबह में अचानक घर के अंदर तेज धमाका हुआ। आस-पास के मकान भी इस धमाके चपेट मे आकर क्षतिग्रस्त हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि पूरे कस्बे में अफरा तफरी मच गई।
बारुदी विस्फोट के बाद एकाएक चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस मकान के अंदर घुसी तो चारों तरफ ईंट, बारूद व अन्य सामान बिखरे पड़े थे। इस हादसे में अनवरी पत्नी जावेद, नाजिया पुत्री जावेद, जावेद पुत्र अनवर तथा जावेद की मां फातिमा की मौत हो गई है। इसके अलावा आजाद, रामसजन, नेहा, प्रियंका, चंदन, साहिन, समां, चांदनी, अफसाना आदि घायल हैं। जावेद के बगल में अलीहसन का घर है जिसके मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है!
घटना के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, पटाखा फैक्ट्री घनी आबादी के बीच कैसे संचालित हो रही थी? इसका लाइसेंस था या नहीं? आखिर पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी जबकि घटना स्थल से थाना और कस्बा स्थित पुलिस चौकी की दूरी महज पचास से सौ मीटर की है इस तरह चिराग तले अन्धेरा होने की कहावत चरितार्थ हो रही है
घटना की सुचना पर पहुंचे जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने लिया स्थिति का जायजा, क्षेत्राधिकारी कसया को सौपी जांच की जिम्मेदारी
कप्तानगंज के घनी आबादी वाले कस्बे मे वर्षो से चल रहे अवैध पटाखा फैक्ट्री मे दिल दहला देने वाली विस्फोटक घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप मे कस्बा चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह, बीट हेड कांस्टेबल मानिक चन्द, कांस्टेबल संन्तोष कुमार, कांस्टेबल मनीष प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। घटना की जांच क्षेत्राधिकारी कसया को सौपी गयी है॥
कस्बे में विस्फोट की घटना तेजी से क्षेत्र में फैल गई एक ओर जहाँ लोगों का तातां लग गया वही सुचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लग गया|दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही वही क्षेत्रीय विधायक रामानंद बौद्ध ने भी मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा किया वही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के ईलाज हेतु प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया|इस दौरान तमाम दलीय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहा|
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस