Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 26, 2020 | 4:10 AM
1360
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर-यूपी
महिला टीचर शादाब खानम निलम्बित
शनिवार को गोरखपुर के प्रतिष्ठित जीएन पब्लिक स्कूल की एक टीचर शादाब ख़ानम ने कक्षा चार की ऑनलाइन क्लास में बच्चों को NOUN (संज्ञा) के कुछ उदाहरण वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजे. जिन्हें देखते ही कई बच्चों के अभिभावकों ने गंभीर आपत्ति जताई…
शादाब ख़ानम ने संज्ञा के जो उदाहरण भेजे थे, उनमें से कुछ इस प्रकार थे
‘पाकिस्तान इज़ आवर डियर होमलैंड’, ‘आई विल ज्वॉइन पाकिस्तान आर्मी’, ‘राशिद मिन्हाज़ वॉज़ ए ब्रेव सोल्जर’.
इन उदाहरणों को देखकर न सिर्फ़ अभिभावकों ने ऐतराज़ जताया, बल्कि स्कूल प्रबंधन ने भी आपत्ति जताई और उन्हें निलम्बित कर दिया…
फिलहाल सुश्री खानम की जांच शुरू हो गई है, जबकि महिला टीचर का कहना है कि उन्होंने ग़लती से ऐसा किया और इसके लिए माफ़ी भी मांग ली है…
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़