advertisement
पालघर। जिले के आदिवासी बाहुल्य ईलाके की जह्वार तालुका से दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आ रही है। जिसमें आर्थिक तंगी से जूंझ रही एक आदिवासी महिला ने पहले मासूम सी बच्ची का साड़ी के फंदे से गला घोंटा और फिर स्वयं भी आत्महत्या कर ली।
       बताया जा रहा है कि लाँकडाऊन के बाद परिवार पर रोजमर्रा की बोझ से दबी जह्वार तालुका के बोरिचामाल गांव की मंगला दिलीप वाघ नामक महिला ने इस तरह का कठोर कदम उठाया है।
      पालघर जिले में आदिवासी महिला द्वारा कशमकश से आत्महत्या की घटना पर द्रवित लोकसभा के क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र गावित के मार्गदर्शन में मजलूमों की मदद के लिए  बनी संस्था स्वरा युवा ग्रुप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष तुषार बालकृष्ण संखे ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बढाते तत्काल राहत सहयोग के रुप में चेक के जरिए धनराशि देते हुए मृतक की दुसरी बड़ी लड़की के शिक्षा एवं शादी का खर्च उठाने का संकल्प भी लिया है। यही नही अब स्वरा युवा ग्रुप आदिवासी बाहुल्य जह्वार,मोखड़ा,तलासरी, बिक्रमगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोगों को मजबूरी में आत्महत्या न करना पड़े इसके लिए जरूरी राहत सामग्री पहुचाने का भीष्म प्रतिज्ञा लिया है। स्वरा युवा ग्रुप प्रमुख तुषार बालकृष्ण संखे ने आश्वस्त किया है कि आवश्यकता पड़ने पर जरुरतमंद लोग जरूर हमसे संपर्क करे।जिससें भुखमरी की नौबत नही पहुंचे। 
     बतादें कि लाँकडाऊन के दौरान इस संस्था ने तमाम जरूरत मंद परिवारों तक पहुंच कर तीन हजार किलो से अधिक राशन सामग्रीयां पहुँचाई है।