Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 23, 2020 | 8:13 AM
1178
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
एन एस एस के सौजन्य से प्रवासी मजदूरों के बीच 500 नाश्ते का पैकेट वितरित
तमकुहीराज/न्यूज अड्डा
किसान पीजी कालेज सेवरही के एनएसएस को संचालित करने वाले शिक्षकों और उसमे सक्रिय प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर झरही नदी के समीप प्रवासी मजदूरों के बीच 500 नास्ते का पैकेट, मास्क, और पानी का वितरण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान पीजी कालेज की प्रवक्ता और एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ चन्द्रप्रभा मिश्रा के अगुवाई में आयोजित उक्त कार्यक्रम में वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का खयाल रखने के साथ गोरखपुर की तरफ से बसों, टैक्सियों और पैदल आ रहे मजदूरों के बीच मास्क का वितरण कर नाश्ते की सामग्री प्रदान किया गया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य डॉ दिनेश चंद श्रीवास्तव, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ चन्द्र प्रभा मिश्रा व डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ शुभम कुमार मिश्र सहित एनएसएस के छात्रों मे प्रमुख रूप से शंकर दयाल जायसवाल, शेषनाथ शर्मा, रघुवीर कुमार, सुनील कुशवाहा, शुभम रौनियार, अजय यादव, विकास कुमार रौनियार और राजकुमार आदि प्रमुख रहे।कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की प्रवासी मजदूरों के लिए सात दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
Topics: तमकुहीराज