Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 24, 2020 | 11:06 AM
897
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया
फर्जी शिक्षक एवं रिटायर्ड बाबू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट पर नौकरी पाने का आरोप
गोरखपुर की एसटीएफ की टीम ने खुखुन्दू क्षेत्र के फर्जी शिक्षक एवं रिटायर्ड बाबू को गिरफ्तार किया।आरोप यह हैं कि शिक्षक ने अपने रिश्तेदार रिटायर्ड बाबू के साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट बनवाकर नौकरी किया है। दोनो के खिलाफ खुखुन्दू थाना में मामला दर्ज हुआ है। पूछताछ में दोनों ने कई जिलो में फर्जी दस्तावेज मुहैया कराना कबूला है।
एसटीएफ के प्रभारी को मुखबिरों से कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी भलुअनी क्षेत्र के जमुना छापर विद्यालय पर तैनात शिक्षक नथुनी प्रसाद का बीए और बीएड का मार्कशीट फर्जी है। जांच में आरोप सही मिलने के बाद एसटीएफ ने शेरवा बभनौली निवासी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता चला कि मदन मोहन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त बाबू शिवप्रसाद की सहायता से फर्जी अंकपत्र बनवाया था। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने भाटपार के चकिया से शिवप्रसाद को भी गिरफ्तार किया। एसटीएफ प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे शिक्षक और सेवानिवृत्त बाबु को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कार्यवाही करने में एसएन सिंह, आशुतोष तिवारी , आलोक राय, यशवंत सिंह आदि शामिल रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग