Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 3, 2021 | 7:30 PM
748
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा के लिये कप्तानगंज से फणीन्द्र कुमार पाण्डेय
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसहिया उर्फ कप्तानगंज के टोला बभनौली में पोखरे से पीली मिट्टी लेने गई एक महिला और एक आदमी अराड गिरने से घायल हो गये ।
चीख की आवाज सुन लोगो ने घायलो को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । रविवार को ग्राम सभा बसहिया उर्फ कप्तानगंज के टोला बभनौली निवासी आरती देवी पत्नी रामदुलारे साहनी 42वर्ष और ज्योति साहनी पुत्री रामवेला 10 वर्ष दोपहर मे घर के बगल में पोखरे से पीली मिट्टी लेने गए उसी दौरान शरीर पर मिट्टी भरभरा कर गिर गया।
जिसमें दोनों दब गए दोनों ने चिल्लाना सुरु किया अगल बगल के लोगो ने मिट्टी हटा कर बाहर निकाला और परिजनों ने कप्तानगंज सीएचसी मे लाया जहाँ डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
Topics: ब्रेकिंग न्यूज़