Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 30, 2020 | 5:40 PM
963
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर ।बुद्धवार को चार बजे गोरखपुर मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पाण्डेय ने ब्लाक के कोटवा व सुम्हाखोर गांव मे पहुंंच विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इन्दिरा आवास मेंं लगे विजली की हकीकत जानी विजली व पेय जल के सुधार की हिदायत दी।
उन्होंने कहा गांवों मे होने वाले विकास कार्यों मे लापरवाही किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी।
हर पात्र को उसका हक देना हमारी प़ाथमिकता है। वहींं ग्रामीणों ने विजली लो बोलटेज की समस्या को ठीक कराने की मांग की जिस पर विभाग को सुधार का निर्देश दिया ।
इस दौरान बीडीओ विनय प्रकाश द्रिवेदी ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह दिनेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।