Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 5, 2020 | 3:52 PM
640
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज़ अड्डा के साथ अनिल तिवारी
गोबरही/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गाव भठही बाबू में बुधवार की दोपहर मे अज्ञात कारण से अचानक लगी आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही गुरुवार को समाजसेवियों ने गांव पहुँचकर राहत सामग्री दी। जिससे पीड़ितों राहत की सांस ली।
साथी सेवा समिति अहिरौली राजा के सदस्यों ने गांव पहुँचकर पीड़ितों को राशन, वर्तन, कपड़ा, खाने पीने का सामान दिया। अज्ञात कारण से लगी आग मे रामा, कन्हैया, बांकेलाल, श्यामलाल, छांगुर, प्रहलाद आधा दर्जन लोगों का रिहायसी घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। जिससेआगजनी के हुए शिकार सभी परिवार आशमान के निचे रहने के लिए मजबूर हो गए थे समिति के सदस्यों ने राशन, कपड़ा, वर्तन अग्निपीड़ितों को दिया। बिधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी व राजेश प्रताप राव सहित आधा दर्जन समाजसेवी ने मदद की इस दौरान, अमन जायसवाल, जहाँगीर खान, नंन्दन वर्मा, अमित मद्धेशिया, बड़े वर्मा, अमन वर्मा, नीतीश गोड़ सत्यप्रकाश राव शमसाद खा , सुरज जयसवाल आशुतोष कुमार चंदन मदेशिया लखन, हरेंद्र यादव, सुजीत मद्धेशिया, सुरेश, अयूब खान, रवि यादव, जाहिद आदि मौजूद रहे ।
Topics: कसया