Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 17, 2020 | 7:31 PM
1408
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर मे स्थित आम आदमी पार्टी के कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष नुरुलहोदा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशसचिव एवं जिलाप्रभारी शैलेंद्र पांडेयपुर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव मे आप पार्टी पुरे दमखम उतरेगी तथा दिल्ली के तर्ज पर विजली पानी,स्वास्थ्य शिक्षा,के मुददे पर सभी सीटो पर चुनाव लडेगी एवं जीत सुनिश्चित करेगी।इस दौरान पार्टी महासचीव नासिफ अली,कसया वि०सभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, संजय शर्मा,गोविंद कुशवाहा,रविंद्र यादव,पंकज तिवारी शम्भू यादव,आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: कसया