News Addaa WhatsApp Group link Banner

किसान आंदोलन के बीच UP में शुरू होगा ‘किसान कल्याण मिशन’

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 2, 2021 | 8:48 AM
1067 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

किसान आंदोलन के बीच UP में शुरू होगा ‘किसान कल्याण मिशन’
News Addaa WhatsApp Group Link

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में विभिन्न गतिविधियों के जरिए किसान कल्याण और किसानों (Farmers) की आमदनी दोगुना करने का अभियान 6 जनवरी को शुरू होने जा रहा है. इस मिशन के जरिए किसानों को नए कृषि कानूनों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.
किसानों की इनकम दोगुना करने की मुहिम
सीएम योगी ने एक बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में विभिन्न गतिविधियों के जरिए किसान कल्याण और काश्तकारों की आमदनी दोगुनी (Doubling Farmers Income) करने की मुहिम आगामी छह जनवरी से शुरू होगी.

आज की हॉट खबर- शादी समारोह में डी जे डांस के दौरान युवक की...

सीएम योगी ने दिए निर्देश

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने अगले तीन सप्ताह तक हर बुधवार को विकासखंडों में कार्यक्रम कर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित भी कराने के निर्देश दिए. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड पर कृषि और किसान कल्याण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सीएम ने अंतरविभागीय समन्वय से मिशन का माइक्रोप्लान बनाने का भी निर्देश दिया है.
किसान कल्याण मिशन के होंगे तीन मुख्य भाग
सीएम ने कहा कि किसान कल्याण मिशन के तीन मुख्य भाग होंगे. इसके अन्तर्गत कृषि और सहवर्ती सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी आयोजित की जाए. इस दौरान विभिन्न कृषि तकनीकों के प्रदर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसानों को योजनाओं की सम्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए किसान गोष्ठी आयोजित की जाए.

योग्य व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए

इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कृषि कल्याण योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौके पर लाभान्वित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने भारत सरकार द्वारा पारित कृषि अधिनियमों की जानकारी और उसके लाभों के बारे में किसानों को जागरूक किए जाने को कहा.
2022 तक आमदनी दोगुना करने का टारगेट
आपको बता दें कि मोदी सरकार हर हाल में 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर डबल करने पर फोकस कर रही है. इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं. इनमें पीएम-किसान सम्मान निधि योजना , मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खेती में नई तकनीकों का इस्तेमाल, किसानों को जीरो ब्याज पर कर्ज मुहैया कराना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) समेत तमाम योजनाएं शामिल हैं.

Topics: सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020