Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 26, 2021 | 2:01 PM
661
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन पर जनपद कुशीनगर के सभी एन0एच0एम0 संविदा कर्मी आज दूसरे दिन भी सरकार के गलत नीतियों और अपनी मांग को मनवाने के लिए काला फीता बांध कर राजकीय कार्य किये ।इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि एन0एच0एम0 संविदा कर्मियों द्वारा बिना कोई साप्ताहिक अवकाश के लिए लगातार कोविड ड्यूटी और राजकीय कार्य किया जा रहा हैं पर सरकार हम संविदाकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है श्री पाण्डेय द्वारा बताया गया कि यह विरोध प्रदर्शन 25 मई से प्रारंभ हुआ है जिसका आज दूसरा दिन है जो 31 मई 2021 तक पूरे जनपद में सभी संविदा कर्मियों द्वारा काला फिता बांध कर किया जाएगा ,सरकार यदि इसके बाद भी हमारी मांगें नहीं मानी तो शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आवश्यक कदम उठाया जाएगा । हमारी प्रमुख मांग समान कार्य समान वेतन,गृह जनपद स्थानांतरण, समायोजन और सभी एन0एच0एम0 कर्मियों को 25% प्रोत्साहन राशि की है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सरकारी योजना