Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 12, 2020 | 9:01 AM
1153
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लालू ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को कुशीनगर के NH-28 पर दो ओवरब्रिज बनवाने के लि ए पत्र लिखा है!
01. सलेमगढ़ (बहादुरपुर चौराहे पर), तरयासुजान थाना क्षेत्र (तमकुहीराज) जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश
02. पटेहेरिया ग्राम थाना पटहेरवा(फाजिलनगर विधान सभा क्षेत्र)जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश
“ उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर तीव्र गति से भारी वाहनों के आवागमन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (NH 28) के कुछ क्षेत्र अत्यंत दुर्घटना बहुल के रूप में बदल चुके हैं, जिनके कारण विगत कुछ महीनों में 100 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोगों घायल हुए है।”।