News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: दुष्कर्म के प्रयास के बाद गला रेतकर हत्या कर फरार चल रहा पन्द्रह हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Nov 30, 2020 | 1:55 PM
1400 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: दुष्कर्म के प्रयास के बाद गला रेतकर हत्या कर फरार चल रहा पन्द्रह हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार!
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर ।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाक-30.11.2020 को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बडहरा थाना विशुनपुरा के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 432/2020 धारा-363/302/376 भादवि0 व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त माइगर पुत्र गनेश मद्धेशिया साकिन गुलवलिया टोला गुलवरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पूर्व में 15000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : कार्य सरकार की लापरवाही में दरोगा निलंबित !

अभियुक्त द्वारा घटना कारित करने का संक्षिप्त विवरणः-

अभियुक्त माइगर पुत्र गनेश मद्देशिया साकिन गुलवलिया टोला गुलवरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर द्वारा दिनांक 27.11.2020 को समय करीब 5.30 बजे गांव के मुन्ना उर्फ मनोज कुशवाहा की पुत्री पुजा कुशवाहा साईकिल से अकेले अपने घर की तरफ जा रही थी की अकेले सुनसान जगह पर उसे देखकर अभियुक्त द्वारा उसे चाकू दिखाकर चाकू से डरा धमकाकर नहर के पटरी के पश्चिम तरफ पिच रोड के बगल में उसकी साईकिल रोककर उसे कुछ दूर ले जाकर विजयपुर दक्षिण पट्टी के हलीम मियां के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा व बच्ची के शोर मचाने पर उसने गला रेतकर हत्या कर दी।

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0 432/2020 धारा-363/302/376 भादवि0 व ¾ पाक्सो एक्ट

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त

1.माइगर पुत्र गनेश मद्धेशिया साकिन गुरवलिया टोला गुरवरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

संरक्षणकर्ता गिरफ्तार अभियुक्त-

1. रामचन्दर गुप्ता पुत्र दुखी प्रसाद साकिन ग्राम बडहरा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।

विवरण बरामदगी-

1.अभियुक्त के निशानदेही पर एक अदद अवैध चाकू ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.SHO श्री जितेन्द्र सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।
2.उ0नि0 रामलक्ष्मण सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।
3.हे0का0पदुमनाथ सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।
4.हे0का0गिरधारी लाल थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।
5.का0अविनाश यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।
6.का0संदीप यादव थाना तुर्कपट्टी जपनपद कुशीनगर ।
7.म0का0 स्वाती गुप्ता थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।

Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020