Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 28, 2020 | 8:16 PM
892
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आम आदमी पार्टी के दूसरी बार के विधायक एवम् कुशीनगर और देवरिया चुनाव प्रभारी(पंचायत) श्री रितु राज झा जी ने कुशीनगर में अपने प्रथमागमन पर भगवान तथागत बुद्ध के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उत्तर प्रदेश में के लोगों के कुशलक्षेम एवम् पार्टी की बेहतरी के लिए प्रार्थना की,तथा आगामी निकाय चुनावों में पार्टी की रणनीतियों पर भी बात की तथा बताया को पार्टी दिल्ली के केजरीवाल सरकार के माडल पर चुनाव लडेगी तथा भाजपा कि धर्म जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति का जवाब शिक्षा,स्वास्थ्य,फ्रि बिजली तथा विकास के माडल से देगी ,,इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कुशीनगर प्रभारी श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष श्री नुरुल होदा, महासचिव श्री नासीफ़ अली,उपाध्यक्ष श्री ओ पी श्रीवास्तव,सोसल मीडिया प्रभारी श्री पंकज तिवारी ‘श्याम’ ,श्री आर पी मल्ल,कसया विधानसभा अध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी, हाटा विधानसभा अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, खड्डा विधानसभा अध्यक्ष श्री शंभू यादव आदि अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा