News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: बूथ नही तो वोट नही ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 1, 2021 | 7:20 PM
739 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: बूथ नही तो वोट नही ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • रामकोला ब्लाक के सिधावे भड़कुड़वा का मामला
  • शुक्रवार को मतदान बूथ पर पहुच प्रदर्शन करते भड़कुड़वा के मतदाता

न्यूज अड्डा संवाददाता गोबरही कुशीनगर से अनिल कुमार तिवारी|

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : कार्य सरकार की लापरवाही में दरोगा निलंबित !

रामकोला ब्लॉक के गांव सिधावे के टोला भड़कुड़वा में बूथ को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को बूथ केन्द्र पर पहुचकर प्रदर्शन कर विरोध जताया और मेरा गांव मेरा बूथ का नारा लगाते हुए भड़कुड़वा में बूथ नही तो वोट नही का नारेबाजी करते हुए सही कराने की मांग की।
ग्रामसभा सिधावे के टोला भड़कुड़वा में मतदान स्थल होने के वावजूद नही वार्ड संख्या 6,7,8 के 1340 मतदाता को सिधावे मतदान के भेजा जाता हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एडीएम, स्थानीय निकाय चुनाव कुशीनगर, और सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकोला को लिखित देने के वावजूद संशोधन नही किया । उसके बाद मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत करने पर केवल आश्वासन दिया गया। लेकिन निस्तारण नही हुआ। जनसुनवाई पोर्सटल पर फर्जी आख्या लगा निस्तारित दिखा दिया गया ।मतदाताओ का आरोप है कि जबसे बूथ बना सिधावे व भड़कुड़वा के मतदाता भड़कुड़वा प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करते आ रहे। आज उसको जानबूझकर सिधावे मतदान केन्द्र बना दिया गया और भड़कुड़वा के मतदाताओ को सिधावे तथा सिधावे के मतदाताओ को भड़कुड़वा भेज दिया गया है जिससे दोनो टोलो के महिलाओ व बुजुर्ग मतदाताओ को दो किमी दूरी तय करनी पड़ेगी आने जाने मे असुविधा होगी इसलिए मतदान केन्द्र पूर्बवत रखा जाय।इसी को.लेकर नाराज भगवंत मद्धेशिया, मत्येंद्र प्रताप शाही, गौरव शाही, वीरेंद्र प्रजापति, राधेश्याम, शहनवाज, योगेंद्र सिंह, प्रेमलाल, शमसाद, सुबाष, रमेश, प्रिंस, धीरज आदि
ग्रामीणों ने बूथ पर प्रदर्शन कर बूथ नही तो वोट नही की नारेबाजी कर बूथ को संशोधन कराने की मांग की।

Topics: कसया रामकोला सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020