Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 4, 2020 | 4:52 AM
1138
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बिग ब्रेकिंग/न्यूज अड्डा
कुशीनगर । कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी, तीन संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मरीजों की संख्या पहुँची 33, जिसमे एक्टिव केस 25, दो की हो चुकी है मौत, छः निगेटिव हो चुके हैं
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया में एक, पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेतिया में एक और रामकोला के सिधावे में एक मरीज मिलने की हुई पुष्टि
लगातार मरीजों के मिलने से सम्बंधित क्षेत्रों में मची है सनसनी, क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर किया जा रहा है सील
कोरोना बुलेटिन के अनुसार अभी भी 373 रिपोर्ट आने बाकी हैं
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़