Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 27, 2020 | 3:53 PM
874
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोबरही, कुशीनगर से न्यूज़ अड्डा के लिये अनिल तिवारी
गोबरही/कुशीनगर।सम्मानित शिक्षक साथियों राजनीति मेरे लिए धर्म हैं इस धर्म के निर्वहन के लिए मैंने शिक्षकों एवं प्रतिभावान नौजवान साथियों के लिए सड़क से लेकर सदन तक जो संघर्ष का जो कृतिमान कायम किया हु। इस संघर्ष को कोई शायद ही छू सके। हम सभी मतदाताओं से अनुरोध करते है कि आप सभी लोग 1 सितंबर को होने वाले मतदान के दिन निर्दल प्रतयाशी अजय सिंह को मत देकर भारी मतो से बिजयी बनाए
उक्त बातें गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों से शुक्रवार को टेलीफोनिक वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने ने कहा कि मैं जिंदगी से जंग लड़ रहा हु। गंभीर रूप से घायल हु। फिर भी हमारे लिए प्रतिभाशाली नौजवान शिक्षक साथियों के लिए संघर्ष की कोई सीमा नही है। इन लोगों के लिए मुझे सत्ता के सामने दो दो हाथ करना पड़ा है। तब भी मैं सदन में उनकी आवाज उठाई हैं। शिक्षकसंघ, माध्यमिक शिक्षक, वित्तविहीन शिक्षक, मदरसो के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा हूं। संघर्ष की यह परम्परा आगे बढ़ती ही रहेंगी। जिससे शिक्षकों, नौजवान साथियों एवं जनता की आवाज बुलंद होता रहे। जिन लोगों को मेरा संघर्ष पसंद हैं। जिनको मेरा विचार और मोहब्बत पसंद हैं। उनसे मैं अपील करता हु। कि 1 दिसम्बर को शिक्षक विधान परिषद के चुनाव में अपना मत अजय सिंह को वरीयता के क्रम में मतदान कर उनको सफल बनावे।
Topics: कसया