Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 6, 2020 | 10:05 AM
960
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तहखाने की बात- कुशीनगर
●वरिष्ठ अधिकारियों के रडार पर राष्ट्रीय राज मार्ग-28 के किनारे थाने-चौकियों पर तैनात डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मी
●दागी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार, जो हाइवे के किनारे थानों औऱ चौकियों पर पाते रहे है तैनाती
●उप निरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल, आरक्षी के साथ चालक है सूची में शामिल
●कार्यवाही के जद में कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर भी शामिल
●काफी सख्या में आडियो, बीडीओ, के साथ कुछ और साक्ष्य, दागियों के विभाग के आये है हाथ
★★—देखे!!कब बजती है घण्टी
(सूत्र)
Topics: कुशीनगर पुलिस