Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 26, 2020 | 11:23 AM
775
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आशुतोष व राजीव कोविड-19 व टी बी रोग के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।
कप्तानगंज,कुशीनगर
देश में कोरोना महामारी के आगमन के बाद टीबी उन्मूलन के कार्य में लगे जनपद के कर्मचारीयो को शासनादेश के तहत जनपदीय सर्विलान्स कोविड-19 से संबद्ध कर दिया गया। ये टीबी कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर गांवों में पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग कर कोविड मरीजों की पहचान में लग गये। इन्हीं में हैं वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र व राजीव राय जो अपनी टीम के साथ एक तरफ कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं तो दूसरी तरफ टीबी मरीजों का भी ख्याल रख रहे हैं जिससे की इसका खात्मा हो सके।
उल्लेखनीय है कि महानिदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने देश में तेजी से अपना पांव फैला रहे कोविड 19 को रोकने के लिए बीते 22 मार्च को टीबी कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बनाने का आदेश दिया। इस आदेश के क्रम में सीएमओ ने इन कर्मचारियों को जिला सर्विलांस कोविड 19 से संबद्ध कर दिया। हाटा स्वास्थ्य केंद्र के टी बी कर्मीयो को ब्लाक क्षेत्र के गांवों में विदेशों से आये नागरिकों की स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी दी गयी। जिसका पालन करते हुये आशुतोष व राजीव ने लगभग 50 विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग विभिन्न गांवों में जाकर किये। तो वही सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.एल.बी यादव के निर्देश पर अपनी टीम के साथ हाटा ब्लाक क्षेत्र के बतरौली व रामपुर मिश्री के अर्न्तगत आने वाले लगभग एक दर्जन गांवों में पहुंच बाहर से देश के विभिन्न प्रान्तों से आये प्रवासी मजदूरों थर्मल स्क्रीनिंग कर कोविड-19 की पहचान कर रहे हैं। इसके अलावा ढाढ़ा के संत पुष्पा स्कूल में बनाये गये क्वाराइटीन सेन्टर पर बाहर से आने वाले प्रवासियों का अपनी टीम के सदस्यों एलटी विजय कृष्ण द्विवेदी,राजकुमार चौधरी,देवेन्द्र सिंह,लाल साहब सिंह तथा अमित श्रीवास्तव,राजेश ओझा,सत्यप्रकाश रावत के साथ मिल रात दिन लगकर थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा कोरोना की जांच पूरी तन्यमन्यता के साथ कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ कोविड 19 के कारण कहीं टीबी उन्मूलन का कार्य प्रभावित न हो इसको ध्यान में रख कर श्री मिश्र टीबी मरीजों का भी बखूबी ध्यान रख रहे हैं। इसके जो पहले से उपचारित मरीज हैं उन्हें कोविड 19 से समय निकाल कर उन्हें एक माह की दवा उपलब्ध कराया है। लाक डाउन के कारण जो मरीज दवा लेने नहीं आ पाये हैं उनके घरों पर दवा इनके द्वारा पहुँचाई गई। लाक डाउन के दरम्यान अब तक टीबी के 16 नये मरीज भी मिले हैं जिनकी दवा इन्होंने शुरु करायी है तथा 7 पीएमडीटी के नये मरीजों का भी उपचार शुरु किया गया है। ऐसे में आशुतोष मिश्र कोरोना योद्धा की भूमिका तो निभा ही रहे हैं लेकिन कोविड-19 इन टीबी के मरीजों को दोहरा नुकसान न पहुंचा दे इसका भी ध्यान ये रख रहे हैं। विगत 13 मई को मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर टीबी कर्मचारियों को कोविड ड्यूटी जिला सर्विलांस से हटा कर उन्हें पुनः टी बी में वापस कर दिये। पर श्री मिश्र व राय द्वारा टी बी के कार्य के साथ आज भी अपने प्रभारीचिकित्सा अधिकारी के आदेश पर कोविड की ड्यूटी पूरी निष्ठापूर्वक निभा रहे है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना हाटा