Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 5, 2020 | 9:05 AM
893
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा के लिये छोटलाल सिंह पटेल की रिपोर्ट
कोरोना हारेगा, देश जीतेगा – अनूप भारत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जिलासंगठन मंत्री व तमकुहीराज इकाई के नगर मंत्री मुकुल शर्मा द्वारा नगर औऱ ग्रामीण क्षेत्रो में मास्क वितरण के साथ ही लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
जिसमे बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन के लिए प्रेरित किया गया तथा सोशल डिस्टनसिंग के बारे में बताया गया और बाहर निकलते वक्त अपने साथ मास्क व गमछा अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए कहा गया।
जिसमे कुलदीप कुमार,अनूप पासवान,कुंदन,सुमित,सुजीत,अतुल इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: तरयासुजान