Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 22, 2020 | 9:04 PM
476
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
➡️गोपालगंज – फिर एनएच 28 पर लगी लंबी जाम। चैंपट्टी से बंजारी तक लगी है जाम। बसों की अवैध पार्किंग की वजह से आए दिन लग रही है जाम।
➡️गोपालगंज – ठंढ के बीच बढ़ी चोरी की वारदात. ट्रेक्टर और ट्राली की चोरी. कुचायकोट के मलही मोड़ से गोरख साह के ट्रेक्टर और ट्राली की हुई चोरी. पुलिस के खिलाफ बढ़ा लोगो का आक्रोश।
➡️ गोपालगंज – ट्रैफिक जवान की अच्छी पहल से छुटी जाम। ट्रक खराब होने के कारण घंटो से लगी थी एनएच 28 जाम। ट्रैफिक के जवान ने खुद धक्के दे कर ट्रक को कराया सड़क के किनारे। जिसके बाद बंजारी चौक से घंटो बाद छुटी जाम।
➡️गोपालगंज-डीएम अरशद अजीज ने की विकास योजनाओं की समीक्षा. सुस्ती बरतनेवाले अधिकारियों को लगायी फटकार. लंबित कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश।
➡️ गोपालगंज – विदेशी शराब के साथ बाइक जब्त। दो तस्कर गिरफ्तार। यूपी से मोतिहारी ले जा रहे थे शराब। उत्पाद विभाग ने बल्थरी चेकपोस्ट पर की कार्रवाई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग