Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 22, 2020 | 7:38 PM
1016
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
🔰 गोपालगंज : थावे थाना के जगदीशपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग। महिला व युवक को लगी गोली अन्य 6 लोग जख्मी। सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती।
🔰गोपालगंज-ससुराल में पत्नी की विदाई कराने आये दामाद की पिटाई. शादी के 18 साल बाद भी पत्नी को प्रताड़ित करने से नाराज थे ससुराल के लोग. भोरे थाने के दुबे जिगना गांव का मामला.
🔰गोपालगंज – जमीनी विवाद में दलितों पर फायरिंग मामला। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी। एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में की जा रही है छापामारी। सदर एसडीपीओ , सदर एसडीएम ने शुरू की संयुक्त रूप से जांच। थावे के जगदीशपुर गांव में जमीनी विवाद में दबंगो की फायरिंग में एक ही दलित परिवार के 8 सदस्य हुए है घायल।
🔰गोपालगंज- कपडा व्यवसायी संजीव गुप्ता हत्याकांड मामला. व्यवसायियों का आंदोलन खत्म. सात घंटे के बाद स्टेट हाइवे पर परिचालन शुरू. पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम. व्यवसायियों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर 24 नवंबर को फिर दी आंदोलन की धमकी. 16 नवंबर को अपहरण कर हुई थी व्यवसायी की हत्या. 18 नवंबर को थाने के पास नाले में मिला था शव.