Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 25, 2020 | 3:17 PM
1533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज:जदयू के बाहुबली विधायक के भाई कुख्यात
सतीश पांडेय और उनके भतीजे जिला परिसद् चेयरमैन
मुकेश पांडेय गिरफ्तार।
बाहुबली सतीश पांडेय और उनके पुत्र मुकेश पांडेय की गिरफ्तारी हथुआ के रुपनचक मे रविवार के रात राजद नेता जेपी यादव के परिवार पर हुए जानलेवा हमले मे
मरे जेपी यादव के भाई, माँ और बाप के हत्या के आरोप मे हुई।
बाहुबली सतीश पांडेय एवं उनके बेटे मुकेश पांडेय की गिरफ्तारी जेपी यादव के बयान पर हुआ।
उनका कहना था की वो अपने बड़े भाई और माता पिता के साथ अपने दरवाजे पर खड़े थे। तभी 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने धुआधार् फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमे जेपी यादव के माता- पिता की वही मृत्यु हो गयी।
और जेपी और उनके भाई को सदर अस्पताल मे भर्ती ले जाया गया। कुछ समय बाद जेपी यादव के बड़े भाई की भी मृत्यु हो गयी। जेपी यादव का कहना है की जब अपराधी उनके उपर फायरिंग करके भाग रहे थे, उनमे बाहुबली विधायक के भतीजा मुकेश पांडेय को उन्होंने पहचान लिया।
और जब जेपी यादव को एंबुलेंस मे बैठा कर लेकर जाया जा रहा था तब वो वीडियो बना के अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पर अपने आईडी से पोस्ट किया।
और उनके कहने पर करवाई की गई और सतीश पांडेय और मुकेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग