

गोपालगंज:गृह मंत्रालय के आदेशानुसर पूरे देश मे अनलॉक 1.0 किया गया है जिसको मध्य नजर रखते हुए गोपालगंज मे भी कुछ शर्तो और नियमो के साथ पालन करना होगा।
जिले मे यह निर्देश दिया गया है की जितनी भी छोटी दुकाने है उसमे 2 लोग तथा बड़ी दुकानों मे ज्यादे से ज्यादे 5 लोग खरीदारी कर सकते है। साथ ही साथ ये भी निर्देश दिया गया है की सभी दुकानदारो को मास्क और सेनेटाइजर् रखना आवश्यक है।
गृह मंत्रालय तथा जिला प्रशासन से यह निर्देश दिया गया है की सभी तरह के ऑटो, बस एवं अन्य कमर्सियल वाहनो का परिचालन भी शुरू होगा।
कही आने जाने पर पाबंदी नही और किसी पास की जरूरत नही । सार्वजनिक स्थानो पर काम के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा।