Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 31, 2020 | 10:50 AM
789
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राज्यस्तर पर होने वाली मत्सोग्गी डो खेल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का चयन स्थानीय स्पोर्ट्स एकेडमी में किया गया। यह टीम गुरुवार को बेतिया में आयोजित होने वाली चौथी राज्यस्तरीयर मस्तोगी डू प्रतियोगिता 2020 में जिला का प्रतिनिधित्वकरने के लिए रवाना होगी। सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पहली बार जिले की महिला व पुरुष प्रतिभागीएकसाथ भागलेंगे। चयनित खिलाड़ियों में महिला कोच उन्नति पाल, कोच आर्यन पांडेय, मैनेजर विशाल दुबे, खिलाड़ियों में प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, नाजिया परवीन, पुरुष वर्ग में अमित कुशवाहा, कलामुद्दीन अंसारी, सूरज तिवारी व चंदन कुमार यादव, अमित कुशवाहा, विशाल दुबे शामिल है।