advertisement

जैसा की आप सभी जानते है बीते 24 मई रुपनचक के हथुआ मे हुए जय प्रकाश यादव और उनके परिवार पर हुए हमले मे प्रकाश यादव के पिता महेश यादव और उनकी धर्मपत्नी और जेपी यादव के बड़े भाई अपराधियों के द्वारा हुए फायरिंग मे मारे गए। और जेपी यादव के बयान को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने बाहुबली सतीश पांडेय एवं उनके पुत्र जिला परिसाद चेयरमैन मुकेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे की आज बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार मे हो रहे नरसिंहार, हत्याएं डकैती एवं अपहरण को मध्य नजर रखते हुए बिहार के राज्यपाल को पत्र लिखा। और बीते दिनों मे हुए हत्यायो को मध्य नजर रखते हुए रुपनचक हत्या कांड मे सीबीआई के जाँच की मांग की।

Newsaddaa
तेजस्वी यादव बीते दिन संभु हत्याकांड एवं मुन्ना तिवारी हत्या कांड के लिए भी निष्पक्ष जाँच की मांग की तथा आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की।