Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 24, 2020 | 5:35 AM
1212
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अपडेट/कुशीनगर
👉घटना स्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर,मातहतों को दिया आवश्यक निर्देश
👉पटहेरवा थाना क्षेत्र का मामला
जनपद के थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोइलसवा बुजुर्ग के निवासी बनारसी पुत्र बन्धु मुसहर तथा रामप्रीत नट पुत्र बिहारी नट निवासी कलवाचक थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार, ये दोनों व्यक्ति मित्र थे तथा इनके द्वारा साथ ही बैठकर खाना खाया गया। किसी बात पर ताड़ी के नशें में विवाद पर लाठी, डंडे आदि से आपस में मारपीट किये जिससे बनारसी पुत्र बन्धु मुसहर की मृत्यु हो गयी एवं रामप्रीत नट गम्भीर रूप से घायल हो गये।
मृतक बनारसी उपरोक्त के शव को पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम आदि की विधिक कार्यवाही की जा रही है, तथा घायल रामप्रीत नट का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज