Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 16, 2020 | 7:44 AM
881
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
पीड़ित महिला नाबालिग बच्चों सहित चार
दिनों से भूखे समय गुजारने पर विवश
महिला थाने पर शिकायती पत्र दे, लगाई न्याय की गुहार
रामकोला/कुशीनगर
जनपद के थाना कोतवाली
पडरौना के गांव बड़हरा गंज निवासी मन्टू उर्फ द्वारिका पुत्र राजेंद्र वर्मा की पत्नी अनुराधा देवी चार दिनों से भूखी है ,जो दो नाबालिग बच्चों वैष्णवी उम्र 3 वर्ष व ऋषि प्रताप उम्र 5 वर्ष को लेकर अपने ससुराल के दरवाजे पर चार दिनो से बैठी है। ससुरालियो ने दरवाजाअंदर से बंद कर दिया है, सात फेरे ले जीवन को साथ- साथ गुजारने की कसम खाने वाले पति- पत्नीके रिश्तोंं मे दरार पैदा हो रहा है ।जो ठीक नही है। अनुराधा ने बताया कि अकारण मुझे प्रताडित कर घर से बाहर निकाल दिया गया । चार दिन से भूखे- प्यासे है । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुराधा के पिता रामकोला नगर निवासी आनन्द वर्मा खाना- पानी की ब्यवस्था करा रहे है ।अनुराधा ने बताया कि महिला थाना पडरौना व 1090 महिला हेल्प लाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है । लेकिन अनुराधा ने न्याय उम्मीद नही छोड़ी है ।अनुराधा ने अपने नौनिहालों व पति के साथ घर मे रहने की गुहार प्रशासन से लगाई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस