Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 19, 2020 | 3:37 AM
1022
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट:-
घर में ही मनायेंगे ईद।।
कप्तानगंज कुशीनगर:-ईद के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय थाना परिसर में आयोजित धर्मगुरुओं की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए हम सभी ईद का त्योहार घर में रहकर ही मनायेंगे, नमाज भी घर पर ही पढी़ जायेगी।
उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में हो रही बैठक मे क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय तथा क्षेत्र के तमाम बुद्धजीवी व सभ्रांत लोगों व मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपने-अपने विचार रखे व सबने ईद के त्यौहार को घर पर रहकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया।प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि सबकी सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि सब लोग घर पर रहकर ही नमाज पढ़ेंगे, मस्जिदों मे भीड़ नहीं लगेगी तथा सब अपने-अपने घर पर ही त्यौहार मनायेंगे ।इसके बावजूद अगर कोई लाकडाउन का उलंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा गया तथा सभी ने मास्क व गमछे लगाया हुआ था।