

गरीबो को देने के लिए आए कोरोसीन को अधिकारियों ने शासन को किया समर्पित
कुशीनगर के गरीबों को नहीं मिलेगा कोरोसीन , जबकि मंडल के सभी जिलो को आवंटित हो गया है कोरोसीन
हाटा कुशीनगर वेदप्रकाश मिश्र
अप्रैल-मई माह का एक साथ कार्ड धारकों में वितरित करने को शासन से आवंटित नौ लाख साठ हजार लीटर केरोसिन लैप्स हो सकता है क्योंकि अभी तक अधिकारियों ने थोक विक्रेताओं कोटेदारों को ही कोरोसीन का आवंटन नहीं किया है।आधे से कम दाम पर कोरोसीन मिलना है।
कुशीनगर को चार लाख अस्सी हजार लीटर अप्रैल तथा इतना ही मई के लिए आवंटन हुआ है। गरीब लोगों कोजिनके पास गैस चुल्हा व बिजली कनेक्शन नही है उन गरीबो को राहत देने के लिए कोरोसीन का मूल्य छत्तीस रुपए से घटाकर पंद्रह रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। अधिकारियों ने अभी तक कोरोसीन का आवंटन नहीं किया है। अधिकारियों की सुस्ती और रुचि नहीं लेने से जिले को दो महीने का मिला नौ लाख साठ हजार लीटर कोरोसीन लैप्स हो सकता है। *डीएसओ विमल शुक्ला ने कहा कि आए हुए कोरोसीन को शासन को समर्पित कर दिया गया है।**जबकि गोरखपुर मंडल के सभी जिलो को कोरोसीन उपलब्ध हो गया ,कुशीनगर के गरीब कार्डधारकों को कोरोसीन उपलब्ध न कराया जाना गरीबों के गरीबी के साथ मजाक बन गया है।गरीब जनता कोरोसीन के लिए परेशान हैं।जिला प्रशासन को गरीबो को तेल उपलब्ध कराया जाना चाहिए लेकिन ऐसा न हो पाना गरीबो के साथ एक क्रुर मजाक है।