Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 13, 2020 | 5:39 AM
1109
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Breaking– कुशीनगर
-तमकुहीराज से छोटलाल सिह पटेल
*जमीन के विवाद में वृद्ध को उतारा मौत के घाट*
– कल खेत में काम करने के दौरान हुआ था झगड़ा
– *आज सुबह 3 बजे दरवाजे पर मिली लाश*
– घर वालों का आरोप बीती रात सोने के बाद गांव के कुछ लोग घर से ले जा कर दिया घटना को अंजाम
– *मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने किया, घटना की बारीकी से तहकीकात , पटहेरवा पुलिस जांच में जुटी*
– पटहेरवां थाना क्षेत्र के कोइलसवा के महुवाँ टोला का मामला ।