डकैती के मुकदमे में वांछित पच्चीस हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार कसया पुलिस की सफलता

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 16, 2020 | 12:04 PM
1026 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

डकैती के मुकदमे में वांछित पच्चीस हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार कसया पुलिस की सफलता
News Addaa WhatsApp Group Link

ईनामी/कुशीनगर

  • डकैती के मुकदमें में वाछिंत चल रहे पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
  • कसया पुलिस की सफलता

अपराध औऱ अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को थाना कसया प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह व पुलिस टीम द्वारा ओवरब्रिज कसया के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 499/19 धारा 395,412 IPC में वाछिंत अभियुक्त त्रिलोकी राजभर पुत्र प्रभु राजभर निवासी बेलासी पट्टी सोहनरिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिऱफ्तार करने वाली टीमः-
उप निरीक्षक रामचन्द्र थाना कसया ,का0 अमरजीत यादव ।

आइये जानते है कुशीनगर में किस थाने की पुलिस ने किया क्या??

थाना कोतवाली पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नथुनी प्रसाद पुत्र स्व0 सीताराम साकिन सिंघापट्टी टोला मुसहरपट्टी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 189/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजय हलवायी पुत्र विजय हलवायी साकिन शुक्र की बाजार वार्ड नं0 16 कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, रामाज्ञा चौहान पुत्र रामप्रसाद चौहान साकिन बौलिया नं0 3 लमुहा टोला थाना कप्तानगंज जपनद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 176/2020, 177/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना हाटा-
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त छोटू तिवारी पुत्र लालबचन साकिन वार्ड नं0 23 बाजार खास हाटा थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 220/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना नेबुआ नौरंगिया-
थाना ने0नौ0 पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राधा किशुन पुत्र बरसाती, बन्धन पुत्र स्व0 माला निषाद निवासीगण कुर्मी पट्टी मिश्रौली थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 137/2020 धारा 60(1)62/63 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त छोटेलाल पुत्र रामखरवार, तबरेज उर्फ अंगा पुत्र शोहराब निवासीगण गुरवलिया बाजार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 198/2020,199/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उमाशंकर राय पुत्र मदन राय, मुकेश यादव पुत्र मदन यादव, प्रहलाद यादव पुत्र गंगा यादव निवासीगण छंहू थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को मु0अ0सं0 169/2020 धारा 147,323,504,506,452,308,325,188,269,270 भादवि व 51बी आपदा प्रबन्धन अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त त्रिलोकी राजभर पुत्र प्रभु राजभर निवासी बेलासी पट्टी सोहनरिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को मु0अ0सं0 499/19 धारा 395,412 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कुबेरस्थान-
थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सतीश उर्फ रामू प्रसाद पुत्र रामजीत प्रसाद सा0 अनध्या टोला करमैनी प्रेमवलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को मु0अ0सं0 94/2020 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.सम्हारु पुत्र शिब्बन, 2. सन्नी पुत्र शिब्बन, 3. संजय पुत्र शिब्बन, 4. धर्मेन्द्र पुत्र नरायन, 5. अमरजीत पुत्र नरायन, 6. गुड्डू पुत्र सरवन निवासीगण अवरहीकृतपुरा बढई टोला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को मु0अ0सं0 168/2020 धारा 147/148/323/504/506/452/308/188/336/304/354 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 59 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Topics: कसया कुबेरस्थान तुर्कपट्टी नेबुआ नोरंगिया पड़रौना सेवरही हाटा

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020