Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 6, 2021 | 5:51 PM
963
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर बुधवार को जिले के जिलाधिकारी एस.राज लिंगम अचानक कप्तानगंज तहसील पहुंच कर लेखा अनुभाग, राजस्व विभाग, उप-निबंधन निर्वाचन पूर्ति निरीक्षण लेखागार कोष संग्रह अनुभाग आदि विभागों का संघन निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप जनता के हर शिकायतों को सुनें व उसका तत्काल निस्तारण करें।
निरीक्षण के दौरान डी एम ने संग्रह अनुभाग के कर्मचारियों को समय से पूर्व बकाए वसूली पर फटकार लगाया। साथ ही परिसर में बने शौचालय में गंदगी देख कर्मचारियों को डांट पिलाई।
इस मौके पर आनन्द मिश्र , ब्रह्माशंकर चौधरी, राम नरेश अग्रहरी, ने विभन्न समस्याओं को लेकर डी एम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह फरीद अहमद खान, राधेश्याम उपाध्याय आर.के.बाबू ,नाजिर जितेंद्र कुमार यादव शिवबचन यादव सहित तहसील के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज