advertisement
  • चार दिन पूर्व हुई हत्या का खुलाशा, हत्यारोपी गिरफ्तार

तमकुहीराज/कुशीनगर। चार दिन पूर्व तरयासुजान थाना क्षेत्र में हत्या कर गन्ना के खेत मे छिपाया गया शव का खुलाशा स्थानीय पुलिस ने किया है, वही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपनी जुर्म भी सबीकार किया है।

अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज सन्दीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान हरेन्द्र कुमार मिश्र की टीम ने दिनांक 02.08.2020 को मु0अ0स0 289/20 धारा 302/201 भादवि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त संदीप चौहान पुत्र मोहन चौहान सा0 रामपुर राजा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को तमकुहीराज ओवर ब्रिज के पास से उस समय गिरफ्तारी में कामयाबी पायी जब वह कही भागने के फिराक में वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा था।

सनद हो की पिछले तीस जुलाई 2020 को ग्राम रामपुर राजा में मृतका सम्पाति देवी की हत्या कर गन्ने के खेत में शव को छुपा दिया गया था सूचना पर घटना स्थल पर पहुचीं मुकामी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गयी थी । तथा दिनांक दो अगस्त 2020 को वादी भूटन चौहान द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देकर मु0अ0स0 289/20 धारा 302/201 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था जिसमें तरया सुजान प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र ,ने मुखबीर के सूचना पर उप निरीक्षक प्रेमनारायण सिह, आरक्षी दीनदयाल, दिवाकर यादव, भीमराव को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त संदीप चौहान पुत्र मोहन चौहान सा0 रामपुर राजा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को तमकुहीराज ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गई। मुकामी पुलिस ने बिधिक कार्यवाही पूरी करते हुये आज अभियुक्त को जेल भेज दिया।