Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 29, 2020 | 7:58 AM
1208
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान !! तरयासुजान बजार में स्थित गैस एजेंसी के कैश की लूट की सूचना पर थाने पहुँचे पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के वजाय उसे पहले ही झूठ बताते हुए पैरवी में पहुँचे भाजपा के लगभग दर्जन भर कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाई वहीं पीड़ित को उल्टे ही 151 में जेल भेजने का मामला सामने आया है।
उल्लेखनीय हो कि रविवार को प्रातः साढ़े नौ बजे तरयासुजान गैस एजेंसी के मालिक विजय पांडेय ने गैस एजेंसी पर लूट की सूचना डायल 112 पर दिया। मौके पर पहुँचे डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत उन्हें थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कह चले गये। उधर भाजपा के सक्रिय सदस्य गैस एजेंसी के मालिक विजय पांडेय ने इसकी जानकारी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों को दिया। सूचना पर गैस एजेंसी पर पहुँचे दर्जन भर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित विजय पांडेय तरयासुजान थाने पर पहुँचे और एसएचओ को तहरीर देकर अपनी पीड़ा सुनाई। पीड़ित विजय पांडेय के अनुसार एसएचओ तरयासुजान ने पहले सिरे से लूट की घटना को खारिज कर दिया। जिसपर पीड़ित अभी कुछ कहना चाहा तो एसएचओ ने उन्हें गालियां दी और थाने से भगा दिया। और उनके भतीजे रितेश को 151 में चलान कर जेल भेज दिया। और जब इस की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई तो इसका विरोध किया तो उन्हें भी खरी खोटी सुनाने से पीछे नहीं रहें। मालूम हो कि घटना सोशल मीडिया पर सोमवार को साम जब विडियो सहीत सर्बजनीक हुई तो आम लोगों में चर्चा का विषय बना गया।जब इस संबंध में तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक से उनका पक्ष जानने के लिए उनके सरकारी मोबाइल पर काल किया गया तो उनका नंबर नॉट रिचेबल बता रहा था। जिससे कोई जानकारी नहीं मिली।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान