पालघर। न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आँफ इंडिया लि. भारत सरकार का उपक्रम तारापुर परमाणु बिजली घर (टेप्स) तारापुर महाराष्ट्र स्थल की ओर से नोवल कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के प्रार्दुभाव को रोकथाम हेतु लिखित आवेदन 09.6.20 के माध्यम से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार सहायता निधि के लिए 10 लाख 36 हजार 808 रुपयें की एक छोटी धनराशि को टेप्स टीम की ओर से शुक्रवार को जिलाधिकारी पालघर डाँ. कैलाश शिंदे को सुपुर्द किया गया ।
मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार सहायता निधि राहत कोष हेतु पालघर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को धनराशि सौंपते समय जिला परिषद के सीईओ महेंद्र वारभुवन,तारापुर परमाणु बिजली घर के स्थल निदेशक ए.के. राजपूत, स्टेशन संचालक मनोज जोशी, कर्मचारी संगठन के बुक्कानुरे, ईत्यादि अनेक अधिकारी मौजूद रहे।