Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 30, 2020 | 4:58 PM
977
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:- 30जून तक बढा लॉकडाउन, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, सैलून खोलने की इजाजत।
2:- मोदी 2.0 का पहला साल: देश के नाम चिट्ठी में पीएम बोले, हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और भविष्य भी।
3:- कोरोना को लेकर लापरवाही- रूस में फंसे भारतीयों को लेने जा रहे विमान का पायलट संक्रमित निकला, बीच रास्ते से प्लेन वापस बुलाया; DGCA ने जांच के आदेश दिए।
4:- महाराष्ट्र में 24घंटे में 144 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले, पब्लिक प्लेस पर थूकने पर 5 हजार रू. तक जुर्माना लगेगा।
5:- 1जून. से ‘लॉकडाउन’ अनलॉक, दूसरे राज्यों में आवाजाही से भी हटेगा प्रतिबंध, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस।
6:- लद्दाख सीमा तनाव पर पहली बार बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चीन से चल रही है बातचीत।
7:- हर किलोमीटर पर 2000 आदमी का खाना खा लेता है टिड्डी दल, एक दिन में कर सकती हैं 150 किमी की यात्रा।
8:- BCCI ने खेलरत्न के लिए रोहित शर्मा का नाम भेजा, शिखर धवन, इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवार्ड देने की सिफारिश की
9:- भारत में कोरोना से अबतक कुल 1,73,763 संक्रमित और अबतक कुल 4971 लोगो की मौत
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़