Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 6, 2020 | 10:33 PM
806
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-भारत-इटली वर्चुअल शिखर सम्मेलन में पीएम narendramodi ने कहा, “हम सभी को कोरोना के बाद की दुनिया के लिए तैयार होना होगा”।
2:- अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई कल तक टली।
3:- CDS बिपिन रावत ने कहा- ‘चीन को अपने मिसएडवेंचर का खामियाजा भुगतना पड़ा है’।
4:-देश की ख़ुफ़िया आंख रखेगी दुश्मन पर पैनी नज़र, ISRO कल करेगा उपग्रह का प्रक्षेपण, काउंटडाउन शुरू।
5:-बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ‘यह उनका अंतिम चुनाव है’ कह कर बिहार की सियासत की तपिश बढ़ा दी है।
6;- LaluYadav की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 नवंबर तक टली, अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे ।
7:- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है. बिजली के मीटर कई गुना तेज चलते पाए गए हैं।
8:-SRH vs RCB, Eliminator: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
9:- भारत कोरोना वैक्सीन बनाने और ट्रायल की दिशा में अग्रसर, विदेश सचिव ने किया विदेशी राजनयिकों को ब्रीफ।