Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 1, 2020 | 10:13 PM
726
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-उत्तर प्रदेश में कोरोना की RT-PCR जांच के लिए अब 700 रुपये देने होंगे. वहीं घर से सैंपल कलेक्ट करने पर 900 रुपये देने होंगे।
2:- Farmers protest:- किसान नेता का ऐलान- जारी रहेगा आंदोलन, चाहे गोली मिले या फिर हो शांतिपूर्ण समाधान।
3:- बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मंगलवार को काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में अदालत में उपस्थिति दर्ज करने से छूट दे दी गई, 16 जनवरी को होगी अगली सुनवाई।
4:- सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा, उद्धव ठाकरे बोले- जबरन किसी को कारोबार नहीं ले जाने देंगे।
5:-भारत में चार जगहों को इस साल विश्व भारत में चार जगहों को इस साल विश्व धरोहर सिंचाई संरचना (WHIS) का सम्मान हासिल हुआ है।
6;-मिशन बॉलीवुड | दो दिनों के दौरे पर मुंबई पहुंचे सीएम योगी, आज अक्षय कुमार से मुलाकात में फिल्म सिटी पर करेंगे मंथन।
7:- भारतीय सुरक्षाबलों की तरफ से हाल में किए गए एक ऑपरेशन में वे करीब 200 मीटर पाकिस्तान की तरफ अंदर दाखिल हो गए थे, ताकि एक सुरंग का पता लगाया जा सके।
8:-लंदन की एक अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपी भगोड़े हीरा व्यवसायी नीरव मोदी की हिरासत अवधि मंगलवार को 29 दिसंबर तक बढ़ा दी।
9:- सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन से बीमार से पड़ने के दावे पर केंद्र ने कहा- तय प्रक्रिया का पालन हुआ।