Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 17, 2020 | 3:49 AM
1172
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
*देवरिया ब्रेकिंग*- *2 और नये कोरोना मरीज मिले,संख्या हुई 12* आखिर देवरिया को किसी की नजर लग ही गई, पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को यद्दू परसिया और भीमपुर गौरा गांव में एक एक नए कोरोना पॉजिटिव मिल गए ,जिससे korona पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई। इस प्रकार जिले में 10 एक्टिव korona +ive मरीज हो गए, जबकि 2 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। *जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि जनहित में दी जा रही छूट को समाप्त करते हुए लाक डाउन को और सख्त या कर्फ्यू जैसी व्यवस्था लगाने का कष्ट करें*