Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 16, 2020 | 4:57 AM
2208
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला देवघर पर भी कोरोना का संकट
इस साल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का नहीं होगा आयोजन, राज्य सरकार ने की घोषणा
कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से लगनेवाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस साल आयोजित नहीं होगा। राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होनेवाला रथ यात्रा का मेला भी इस बार आयोजित नहीं होगा। इस बाबत आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही धार्मिक सभा, समागम आदि पर रोक लगा रखी है। ऐसे में श्रावणी मेला व रथ यात्रा के मेला का आयोजन नहीं हो सकता। अमिताभ कौशल ने बताया कि केंद्र सरकार ने 30 मई को लॉक डाउन में रियायतों को लेकर जो आदेश जारी किया है, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है। धार्मिक सभा और समागम के आयोजन भी रोक बरकरार रखी गई है। उनके अनुसार, केंद्र का उक्त आदेश अभी भी लागू किया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग