advertisement

नामित सभासदो को एसडीएम ने दिलायी पद एव गोपनीयता की शपथ

विकास मे सहायक होंगे नामित सभासद  :-विजय दुबे(सांसद कुशीनगर

कप्तानगंज कुशीनगर:- पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत कप्तानगंज कार्यालय में शासन द्वारा नामित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह उप जिला अधिकारी कप्तानगंज की देखरेख में संपन्न हुआ । जिसमें नामित सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बताते चलें कि शासन ने कप्तानगंज नगर के लोकेश उपाध्याय ,नन्दलाल गुप्ता ,श्री मती सुभावती देवी को नामित सदस्य के रूप में मनोनीत किया था।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि जनता जनप्रतिनिधियों का समय समय पर चुनाव कर अपने हक को दिलाने के लिए सदन मे भेजती है, ऐसे मे उनका सम्मान प्राथमिकता होनी चाहिए।
विकास के लिए हर नगर पंचायतों के वार्ड को जोड़ने के लिए अधिकारियों का समय- समय पर  सहयोग भी लेना चाहिए ।  इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

इस दौरान पुर्व विधायक दीपलाल भारती,जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्यय, अजय गोविन्द राव शिशु ,इओ संध्या मिश्र, अशोक पान्डेय, योगेश उपाध्याय, शुभम शुक्ल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, वैजनाथ गुप्त, शेषमणि गोंड आदि लोग मौजूद रहे ।