Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 27, 2020 | 8:37 PM
689
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरजनगर बाजार के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग पर टेम्पो व गन्ना लदे ट्राला के आपसी भिड़न्त में 30 वर्षीय टेम्पो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।टेम्पो सवारी बिहीन तथा संयोग अच्छा होने के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना शाम करीब 7 बजे के आस पास की है पडरौना के तरफ जा रहा गन्ना लड़े ट्राला से पीछे से आ रहे टेम्पो की जबरजस्त भिड़न्त हो गई जिसमें टेम्पो पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया तथा टेम्पो चालक मृत्युंजय गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहची पुलिस घायल टेम्पो चालक को इलाज हेतु भेजवाते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया